यदि आप छुट्टी लेने के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र (Leave application in HIndi) लेखन की तलाश कर रहे हैं, तो इस लेख हमने विभिन्न मुद्दों पर छुट्टी के लिए अवकाश पत्र लिखा है।
इस लेख में ज्वर या बुखार आने पर प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र, ऑफिस के लिए अवकाश पत्र, एक दिन की छुट्टी के लिए विद्यालय तथा कंपनी के लिए अवकाश पत्र, बहन/ भाई की शादी के लिए अवकाश तथा अपनी शादी के लिए 30 दिन का छुट्टी प्रार्थना पत्र बहुत ही सरल शब्दों में लिखा गया है।
हमें कभी ना कभी स्कूल, ऑफिस या कंपनी इत्यादि से किसी आवश्य कार्य के कारण छुट्टी लेनी पड़ती है। अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समय पत्र लेखन के सही प्रारूप का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।
पत्र में कहां क्या लिखना है, अवकाश का कारण और कितने समय के लिए छुट्टी लेनी है, इन बातों को केंद्र में रखते हुए हमें अवकाश पत्र लिखना चाहिए।
ज्वर या बुखार आने पर प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र Fever leave application to principal in Hindi
सेवा में,
माननीय प्रधानाचार्य,
ज्ञान दायिनी सरस्वती विद्यालय,
मुखर्जी नगर, नई दिल्ली
दिनांक: 2/04/22
विषय: स्वास्थ्य खराब होने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन
आदरणीय सर/ मैडम,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम श्याम मेहता है तथा मैं दसवीं कक्षा के C डिवीजन में पढ़ता हूं। कल रात से मुझे बहुत तेज बुखार है तथा सर्दी खासी की भी समस्या है।
उपचार के लिए अस्पताल जाने पर डॉक्टर ने मुझे कुछ दिनों के लिए घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी है। इसी कारण से मैं दिनांक 3/04/22 से 5/04/22 तक विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगा।
स्वास्थ्य ठीक होने के बाद मैं शीघ्र ही अपना छूटा हुआ पाठ्यक्रम अच्छी तरह से पूरा कर लूंगा। अतः आप से प्रार्थना है कि मुझे दो दिनों का अवकाश प्रदान करें ताकि मैं स्वस्थ होकर पुनः विद्यालय में उपस्थित हो सकूं, आपकी बड़ी कृपा होगी।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
श्याम मेहता
कक्षा- 10th C
अनुक्रमांक- 64
ज्वर या बुखार आने पर ऑफिस के लिए छुट्टी एप्लीकेशन Sick leave application for office in Hindi
विषय: अस्वस्थ होने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन,
सेवा में,
माननीय एच.आर,
सी.एच.एस कारपोरेशन,
राम नगर, नई दिल्ली
दिनांक- ……
आदरणीय एच.आर महोदय,
मैं मोहन पटेल, जूनियर अकाउंटेंट आने वाले तीन दिनों तक कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा क्योंकि पिछले दो दिनों से मेरी तबीयत खराब चल रही है तथा मुझे वायरल संक्रमण के लक्षण है।
डॉक्टर से सलाह लेने पर उन्होंने मुझे कार्य न करने की सलाह दी है तथा घर पर आराम करने के लिए कहा है ताकि मैं जल्द से जल्द ठीक हो सकूं।
मैं घर से ही अपने लंबित कार्यों को संभालने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं आपको यह आश्वासन दिलाता हूं, कि स्वस्थ होने के बाद मैं अपना कार्य अच्छी तरह से पूरा कर लूंगा।
अगर आप मुझे दिनांक 04-09-21 से 07-09-21 तक अवकाश प्रदान करें, तो आपकी बड़ी कृपा होगी।
सधन्यवाद
आपका विश्वसनीय कर्मचारी
मोहन पटेल
एक दिन छुट्टी करने पर स्कूल के लिए अवकाश पत्र One day leave application format for school in Hindi
सेवा में,
किरण पब्लिक हाई स्कूल,
बैसाखी टाउन, सूरत
दिनांक: …..
विषय: विद्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण अवकाश पत्र
माननीय महोदय,
मेरा नाम अश्विन शर्मा है तथा मैं कक्षा आठ का विद्यार्थी हूं। मैं दिनांक 2/06/21 को विद्यालय आने में असमर्थ रहा, क्योंकि मेरे घर पर गृह प्रवेश के उपलक्ष में एक बड़ी कथा रखी गई थी।
मेरे परिवार में मेरे दादा-दादी तथा माता-पिता और मैं हूँ जिसके कारण सारा कार्यभार मेरे ऊपर था।
इसलिए घर के कामों में हाथ बटाने के लिए मुझे विद्यालय से अवकाश लेना पड़ा। कृपया मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें तथा कक्षा में बैठने की अनुमति दें, आपकी बड़ी कृपा होगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अश्विन शर्मा
कक्षा- 8th
अनुक्रमांक- 52
एक दिन छुट्टी करने पर कंपनी के लिए अवकाश पत्र One day leave application format for company/ office in Hindi
माननीय एच.आर,
पीडी कारपोरेशन,
श्याम नगर, नई दिल्ली
विषय- एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन
दिनांक- ….
माननीय महोदय (प्राप्तकर्ता),
मैं सीनियर इलेक्ट्रिशियन प्रभात शर्मा एक दिन की छुट्टी का आवेदन कर रहा हूँ कारन की पिछले दो दिनों की भारी बारिश के वजह से हमारे क्षेत्र में बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है तथा सड़कों पर पूरी तरह से पानी भर गया है।
आने जाने के लिए सभी रास्तें पूरी तरह से बंद हो गए हैं। अतः मौसम के अनिश्चितता के कारण मैं आज कंपनी में उपस्थित होने में असमर्थ रहूंगा।
महोदय कृपया मुझे आज के दिन अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं अपना कार्य घर से ही करने की पूरी कोशिश करूंगा।
सधन्यवाद
आपका विश्वसनीय कर्मचारी
प्रभात शर्मा
भाई/बहन की शादी के लिए ऑफिस से छुट्टी के लिए अवकाश पत्र Leave application for sister/ brother’s marriage in Hindi
माननीय एच.आर,
आरजेडी कारपोरेशन,
केशव नगर, नई दिल्ली
दिनांक- …
विषय – बहन के विवाह हेतु 7 दिन की छुट्टी के लिए अवकाश- पत्र
आदरणीय एच. आर महोदय,
मैं जूनियर क्लर्क रवि शर्मा आगामी सप्ताह के सात दिनों के अवकाश के लिए आवेदनरत हूँ। कारण की 12 दिसंबर को मेरी बड़ी बहन का विवाह है अतः जवाबदारी वश मुझे उपस्थित रहने की आवश्यकता होगी।
इस कारण मुझे 7 दिन के अवकाश की आवश्कता है, ताकि अपनी बहन के विवाह समारोह के अवसर पर काम काज में मैं भी हांथ बटा सकूं।
आप से प्रार्थना है कि आप मुझे 7 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। बहन के विवाह में मैं आपको आमंत्रित करता हूं यदि आप समारोह में शामिल होंगे तो मुझे बड़ी प्रसन्नता होगी।
सधन्यवाद
आपका विश्वसनीय कर्मचारी
रवि कुमार
अपनी शादी के लिए 30 दिनों की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन 30 days leave application for own marriage to office in Hindi
सेवा में,
जी. एस. आरके. कंपनी,
त्रिपोली चौक, मेघालय
दिनांक- ….
विषय :- अपनी शादी हेतु छुट्टी के लिए आवेदन
महोदय/ श्रीमान ,
मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है, कि मेरी शादी दिनांक 4 /07/2021 को सुनिश्चित की गई है। शादी के माहौल में सभी अपनी तरफ से तैयारी में जुट गए हैं। मेरे बिना विवाह की तैयारियां सही तरीके से सुनिश्चित समय पर नहीं संपन्न हो सकता है।
इसीलिए मुझे अपनी शादी तथा विभिन्न तैयारियों के लिए के 15 /06/ 2021 से 15 /07 /2021 तक 30 दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
मेरी शादी में आपको और कंपनी के सभी कर्मचारियों को सपरिवार आमंत्रण है, आप सभी शादी महोत्सव में शामिल हों तथा हमें आशीर्वाद दे।
सधन्यवाद
आपका विश्वसनीय कर्मचारी
महेश मण्डल
निष्कर्ष Conclusion
इस लेख में आपने छुट्टी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में (Leave application in Hindi) पढ़ा। आशा है यह लेख आपको पसंद आया हो। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें।