आज के लिस लेख मे हमने संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय हिन्दी मे (Sandeep Maheshwari Biography in Hindi) मे लिखा है।
इंडिया के सबसे मशहूर एंटरटेनमेंट के माध्यम से लोगों को मार्गदर्शन देने वाले और कोई नहीं संदीप महेश्वरी जी हैं। संदीप महेश्वरी ने अपने जीवन मे कई मुश्किलें आई पर उन्होंने कभी हार नहीं माना। वे अपने जीवन में आगे बढ़ते चले गए और आखिर में उन्हें सफलता मिल ही गई।
आज उनकी imagesbaazar जैसे जबर्दस्त वेबसाइट है जिससे उन्होंने करोड़ों कमाया और लोगों को मोटिवेट कर के नाम भी। वे इस कंपनी के सीईओ के रूप मे अभी कार्य कर रहे हैं।
आईए जानते हैं – संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय
पॉपुलरिटी का कारण (Reason of popularity)
आज इस वेबसाइट में 1000000 से भी ज्यादा भारतीय चित्रण पिक्चर है। इस कंपनी के 45 देशों में 7000 से ज्यादा खरीदार है। संदीप जी की कंपनी सालाना करोड़ों की कमाई करती है। संदीप महेश्वरी अपने इमेजेस बाजार के कारण ही मशहूर नहीं है बल्कि वो अपने प्रेरणादायक सेमिनार और भाषण के द्वारा विश्व मे सबके चहेते हैं।
वह आपने हर सेमिनार मुफ्त में करते हैं उनका मकसद है कि लोगों के जीवन में बदलाव लाना है। वे अपने असफलताओं से मिले अनुभव से अनेक लोगों को सफलता हासिल करने में एक मार्गदर्शक की तरह काम करते हैं।
संदीप महेश्वरी का परिवार एलुमिनियम का व्यापार करता था जो कि अचानक से बंद हो गया और परिवार की आर्थिक ज़िम्मेदारी संदीप महेश्वरी के ऊपर आ गया।
संदीप महेश्वरी का जन्म (Birth)
संदीप महेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली में एक साधारण से परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम रूप किशोर महेश्वरी तथा इनकी माता का नाम शकुंतला रानी महेश्वरी है। संदीप महेश्वरी के पिता एक एलुमिनियम के कंपनी में काम करते थे।
प्रारंभिक शिक्षा और रुचि (Education and Hobby)
तब संदीप महेश्वरी का उम्र 19 साल थी। उस समय संदीप किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, भारत मैं काम कर रहे थे। संदीप महेश्वरी ने एक भारतीय पुत्र की तरह अपने परिवार को आर्थिक कष्टों से बाहर निकालने के लिए पूरी कोशिश की और उन्होंने मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में काम किया। साथ ही उन्होंने घरेलू कामकाज में भी अपना हाथ बताया और अपने परिवार को किसी तरह संभालने की कोशिश की।
इन्हीं दिनों मे संदीप महेश्वरी को समझ आया कि पढ़ाई लिखाई के अलावा भी और कुछ जीवन मे जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने तुरंत कॉलेज से नौकरी छोड़ दिया और अपनी असली रुचि और जोश को हासिल करने में जुट गए। संदीप महेश्वरी की रुचि मॉडलिंग और फोटोग्राफी में थी।
संदीप महेश्वरी का करिअर (Career)
19 साल की उम्र में उन्होंने अपने कैरियर में मॉडलिंग की शुरुआत की। मॉडलिंग की दुनिया में मुश्किल मे पड़े मॉडल को देखकर उन पर काफी प्रभाव पड़ा। उन्होंने जूझ रहे मॉडल की मदद करने की ठान ली उन्होंने mash Audlo visuals pvt ldt. नाम की कंपनी खोली जिसमें लोगों का portfolio बनाते थे।
लेकिन उनकी यह सोच भी नाकाम रही और कुछ महीनों के बाद यह कंपनी भी बंद हो गई। लेकिन संदीप महेश्वरी में हार नहीं माना इसके बाद उन्होंने 2002 में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक और कंपनी शुरू की मगर वह भी नाकाम रही और वहां मात्र 6 महीने में ही बंद हो गई अपनी नाकामी के अनुभव से संदीप में समाज के मदद के लिए एक किताब भी लिखी मगर वह तब भी सफल नहीं हो पाए।
इतनी नाकामियों की बात तो कोई भी घुटने टेक दिए मगर संदीप महेश्वरी का हौसला बुलंद रहा और उन्होंने हार नहीं मानी और लगन से मेहनत करते गए। 2003 में उन्होंने 10 घंटे और 45 मिनट में 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स लिए और एक विश्व रिकॉर्ड बना डाला। इससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली मगर उनका ध्यान नहीं भटका और वह आगे बढ़ते गए वर्ष 2006 में उन्होंने अपनी वेबसाइट imagesbaazar लांच की।
शुरुआत में बस कुछ ही चित्र थे मगर आज इस वेबसाइट पर विश्व के सबसे ज्यादा भारतीय चित्र है और हर साल यह कंपनी करोड़ों कामाति है। संदीप को पैसों का मोह नहीं है उनका कहना है पैसे का इंपॉर्टेंट उतनी है जीतने की एक गाड़ी में पेट्रोल की होती है ना उससे ज्यादा और ना उससे कम।
आज वे जगह-जगह सेमिनार में प्रेरणादायक ज़िंदगी बदल देने वाले भाषण देते हैं और लाखों लोगों को अपने सपने साकार करने की प्रेरणा देते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि वह अपने सभी सेमिनार मुफ्त में करते हैं और उनका एकमात्र मकसद है लोगों की भलाई करना है।
वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record)
2003 में उन्होंने 10 घंटे और 45 मिनट में 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स लिए और एक विश्व रिकॉर्ड बनाया। ये उनके जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण दिन था। इसी तरह ओ अपने जिंदगी में आगे बढ़ते चले गए। वर्ष 2006 में उन्होंने अपनी वेबसाइट इमेज बाजार (ImagesBazaar)लांच की।
निजी जीवन (Personal Life)
संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम नेहा माहेश्वरी है। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। बेटा बड़ा है और उनका नाम हृदय माहेश्वरी है।
संदीप महेश्वरी की कमियाबी और अवार्ड (Award and Success)
- व्यापार दुनिया पत्रिका द्वारा भारत के सबसे होनहार उद्योगपति।(Business world)
- Et now चैनल के द्वारा Pioneer of Tomorrow Award.
- Global Youth marketing फोरम द्वारा Star Youth Achiever Award दिया गया है।
- Entrepreneur India Summit 2013 मैं Creative Entrepreneur of the Year का सम्मान दिया गया।
- साथ ही में इसके अलावा भी उन्हें कई मैगज़ीन, न्यूज़ पेपर, टेलीविजन मे उनके सफलता का चित्रण किया गया है।
संदीप महेश्वरी पर 10 लाइन 10 lines about Sandeep Maheshwari in Short
- संदीप महेश्वरी इंडिया के सबसे मशहूर मोटवैशन गुरु और लोगों को मार्गदर्शन देने वाले व्यक्ति हैं।
- संदीप महेश्वरी www.imagesbazaar.com के सीईओ हैं।
- संदीप जी की कंपनी सालाना करोड़ों की कमाई करती है।
- संदीप महेश्वरी जी अपने हार सेमिनार मुफ्त में करते हैं।
- उनका मकसद है कि लोगों को जागरूक करना।
- उनकी रुचि मॉडलिंग और फोटोग्राफी में थी। यह उनके लिए सफलता का रास्ता बना।
- संदीप महेश्वरी ने 2003 में 10 घंटे 45 मिनट मैं 122 मॉडल के 10000 फोटोशॉट लिए और एक विश्व रिकॉर्ड बनाया जिसके कारण उनका नाम Limca Book of Records मे दर्ज हो गया।
- वर्ष 2006 में उन्हें अपनी वेबसाइट www.imagesbazaar.com लॉन्च किये।
- संदीप महेश्वरी को पैसे का मोह नहीं था उनका कहना था कि पैसे का महत्व उठना होता है जितना कि एक गाड़ी को एक पेट्रोल का।
- संदीप महेश्वरी अपने परिवार को आर्थिक कष्ट से बाहर निकालने के लिए भरपूर प्रयास किए।
आशा करते हैं संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय Sandeep Maheshwari Biography in Hindi लेख अच्छा लगा होगा।