स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi

इस लेख में हमने स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi) लिखा है। इस पृष्ठ पर आप भारत मे स्वच्छ भारत क्रांति की शुरुवात एयर इसके महत्व के विषय मे पूरी जानकारी दी है। यह निबंध लगभग 700-800 शब्दों में हमने स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा है।

तो आईये शुरू करते हैं ‘स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध’

प्रस्तावना Introduction

हम स्वच्छता के बारे में लोगों से कहते हुए सुनते हैं की साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। स्वच्छता हमारे जीवन की प्रथम प्राथमिकता है। स्वच्छ भारत अभियान के शुरुवात होने के बाद भारत मे लोगों को कई हद तक स्वच्छता का महत्व समझ आया है। भारत मे कई गांव तो अब पूर्ण रूप से स्वच्छ गांव भी माने जाने लगे हैं।

साफ-सफाई या स्वछता का अर्थ और महत्व Meaning of Cleanliness in Hindi

साफ-सफाई का मतलब स्वच्छता से रहने की आदत है। सफाई से रहने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। गंदगी हमारी आसपास के वातावरण एवं जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत रूप से आसपास भी साफ सफाई रखनी चाहिए इससे एक सकारात्मक वातावरण बनता है।

गंदगी वह जड़ है जो कई प्रकार के बीमारियों को जन्म देती है। रोगियों की बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण अस्पतालों में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए हमेशा वहां की साफ-सफाई करनी चाहिए तथा कचरे का प्रबंध नियम अनुसार करना चाहिए।

स्वच्छ भारत अभियान क्या है और कब इसकी शुरुआत हुई? History of Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

महात्मा गांधी जी के सपने से प्रेरित होकर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती के दिन प्रारंभ किया। गांधी जी का सपना, स्वच्छ भारत का था जिसके संदर्भ में गांधी जी ने कहा था ‘स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी है’। 

गांधी जी का सपना था की हमारे आसपास का वातावरण साफ सुथरा रहे। सफाई या स्वच्छता भारत के सभी नागरिकों की एक सामाजिक ज़िम्मेदारी बनती है। स्वच्छता से भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यदि हम इस पुण्य कार्य में अपना दो घंटा का समय देते हैं तो भारत को एक पूर्ण स्वच्छ देश की कल्पना साकार होना असंभव नहीं है।

स्वच्छ भारत का अभियान एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गली-गली में साफ-सफाई को बढ़ावा देना तथा सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौच को बंद करना है।

स्वच्छ भारत मिशन की सफलता हेतु किये गए प्रयास Steps taken under Swachh Bharat Mission

छोटे बच्चे सर्वप्रथम परिवार से स्वच्छता का पाठ सीखते हैं। फिर पाठशाला में जा करके सफाई व स्वास्थ्य के महत्व के बारे में सीखते  हैं। वह गंदगी कूड़े कचरे से होने वाले नुकसान को भी समझते हैं। बच्चे स्वास्थ्य व सफाई के महत्व को जब समझेंगे तो उनमें अच्छे संस्कारों और विचारों का भी जन्म होगा।

इसीलिए हर साल 2 अक्टूबर को देश में विद्यालयों में कार्यक्रम रखे जाते हैं जिसमें बच्चों को साफ सफाई के बारे में बताया जाता है। परिवार की भूमिका यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण है कि वे व्यक्तिगत रूप से साफ-सफाई के बारे मे बच्चों को इसका महत्व समझाएं।

स्वच्छता पर प्राथमिकता हर गांव को देनी होगी। हर गांव में कचरे के प्रबंधन के लिए लोगों को जागरूक करना तथा ज्यादा से ज्यादा शौचालय का निर्माण करना होगा। 

इस कार्य में नगर निगम व पंचायत की विशेष भूमिका है। हम सब की स्वच्छता पर यह कोशिश मानव श्रृंखला बनकर और विस्तार पा सकती है। हम सभी को मिलजुलकर के स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए जिससे यह अभियान सफल हो सके। 

संचार माध्यमों के द्वारा प्रचार व चर्चाओं के द्वारा लोगों को इसकी जानकारी मिलेगी और वे अंततः प्रेरित होंगे। भारत में स्वच्छता का होना बहुत जरूरी है क्योंकि-

  • भारत वासियों को स्वस्थ रखने हेतु 
  • पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाना हेतु
  • नई नई बीमारियों के निवारण हेतु

स्वच्छ भारत अभियान चलाने हेतु भारत सरकार ने इसे तीन भागों में विभाजित कर दिया

  1. शहारी क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान।
  2. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान।
  3. स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान।

शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान Swachh Bharat Abhiyan in Urban India

सरकार के अनुसार शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान 5 वर्षों में पूरा किया जायेगा इसमें कुओं का प्रबंध, सामूहिक शौचालय का निर्माण, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण (बस स्टेशनों, सड़कों, बाजारों, रेलवे स्टेशनों आदि सम्मिलित है)।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान Swachh Bharat Abhiyan in Rural India

ग्रामीण स्वच्छ भारत अभियान, निर्मल भारत अभियान 1999 का पुनर गठित रूप है। इनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण को खुले में शौच करने से रोकने की प्रक्रिया है। तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।

स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान Swachh Bharat Abhiyan in Indian Schools

यह अभियान केंद्रीय मानव संसाधन द्वारा चलाया गया है। इसका उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता लाना है।

उपसंहार Conclusion

वर्तमान में लोग इस ओर स्वत: प्रेरित हैं। लोगों को स्वच्छता की ओर इस तरह हाथ बढ़ाना होगा जिससे की कुछ वर्षों बाद हमारा भारत एक पूर्ण रूप से स्वस्थ देश की गिनती में जाना जायेगा। एक कदम स्वच्छता की ओर का यह पवित्र विचार हमें इस दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। आशा करते हैं आपको यह स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi) अच्छा लगा होगा।

Leave a Comment